जेमिथांग (Zemithang)
वर्ष 1959 में चीन के कब्जे वाले तिब्बत से बच निकलने के क्रम में 14वें दलाई लामा का भारत में पहला पड़ाव जेमिथांग था। 17 अप्रैल 2023 को इस स्थल ने एक बड़े बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी की थी।
जेमिथांग या ज़िमिथांग (Zemithang or Zimithang), पांगचेन घाटी (Pangchen Valley) में, एक गाँव है और भूटान और तिब्बत की सीमा से लगा भारत का अंतिम सर्कल मुख्यालय है।
जिला मुख्यालय तवांग से लगभग 96 किमी दूर न्यामजंग चू (नदी) के तट पर स्थित है।
जेमिथांग का अर्थ है “रेत की घाटी” और क्षेत्र के लोगों को पंगचेनपा (Pangchenpa) कहा जाता है, जिसका अर्थ है “वे लोग जिन्होंने पाप छोड़ दिया”।