हेलोपेल्टिस थिवोरा (Helopeltis theivora: TMB)
यूनाइटेड प्लांटर्स एसोसिएशन ऑफ सदर्न इंडिया (UPASI) ने कहा है कि हेलोपेल्टिस थिवोरा (Helopeltis theivora: TMB) नामक टी-मॉस्किटो बग (tea mosquito bug) निम्न और उच्च ऊंचाई वाले बागानों में चाय उत्पादन को प्रभावित कर रहा है।
UPASI के अध्यक्ष के अनुसार बग, जो पहले कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों तक सीमित था, उत्तर और दक्षिणी राज्यों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बागानों में फैल गया है।
संगठन ने सरकार से अपील की है कि भारत में अन्य फसलों में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति द्वारा अनुमोदित भारतीय बाजार में उपलब्ध कीटनाशकों के उपयोग की अनुमति दी जाए और जो यूरोपीय संघ द्वारा भी उपयोग के लिए अनुमति दी गयी है।
गौरतलब है कि टी-मॉस्किटो बग को नम मौसम कीट माना जाता है।
वर्ष 2014 में प्लांट प्रोटेक्शन कोड (Plant Protection Code: PPC) के गठन के बाद चाय बोर्ड द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद चाय उत्पादकों के पास कीटनाशकों के सीमित विकल्प हैं।
PPC ने भारतीय चाय को सुरक्षित और हानिकारक तत्वों से मुक्त बनाने की दृष्टि से कई कीटनाशकों को मंजूरी सूची से बाहर कर दिया है। इसके बाद केवल सात कीटनाशकों को दक्षिण भारत में उपयोग के लिए मंजूर किया गया है।