डॉ आप्पासाहेब धर्माधिकारी जी को वर्ष 2022 का “महाराष्ट्र भूषण” पुरस्कार प्रदान गया
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के रायगढ़ में डॉ. दत्तात्रेय नारायण उर्फ डॉ आप्पासाहेब धर्माधिकारी जी (Dr. Appasaheb Dharmadhikari ) को वर्ष 2022 का “महाराष्ट्र भूषण” (Maharashtra Bhushan) पुरस्कार प्रदान किया।
वर्ष 1995 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की शुरुआत की गयी तथा महाराष्ट्र और देश के सामाजिक जीवन में योगदान करने वाले अनेक लोगों को यह पुरस्कार दिया गया।
पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे से शुरू होकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर, आशा भोसले, वैज्ञानिक विजय भटकर, रघुनाथ माशेलकर, जयंत नार्लीकर, अनिल काकोडकर, शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे, सुविख्यात कलाकार सुलोचना जी और नानासाहेब के बाद उन्हीं के परिवार में दूसरी बार महाराष्ट्र भूषण का पुरस्कार आप्पासाहेब को मिला है।
आप्पासाहेब ने “Let’s March On” के नारे के साथ अपने कार्यों से समाज का दिशा-दर्शन किया। उन्होंने बच्चों में सुधार, मुफ्त शिक्षण सामग्री का वितरण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, रक्तदान, त्योहारों के दौरान कूड़े-करकट को एकत्र करने की अनूठी प्रक्रिया, जल संचयन, कुओं की सफाई, महिला सशक्तिकरण, आदिवासियों का कल्याण, नशा मुक्त समाज, अंधविश्वास और अज्ञानता का उन्मूलन करने जैसे ढेर सारे क्षेत्रों में कई मिसाल कायम की हैं।