चिल्का झील में इरावदी डॉल्फ़िन की संख्या में कमी आई है

File image

ओडिशा के तट और इसके जल निकायों में डॉल्फिन की आबादी वर्ष 2021 के 544 से बढ़कर 2022 में 726 हो गई। यह डेटा ओडिशा के प्रधान मुख्य संरक्षक वन (वन्यजीव) द्वारा जारी किया गया।

  • राज्य की डॉल्फ़िन आबादी में वृद्धि काफी हद तक राजनगर न्यायिक क्षेत्र के मैंग्रोव वन्यजीव प्रभाग में वृद्धि की वजह से है।
  • चिल्का झील, जो कि इरावदी डॉल्फ़िन की वजह से एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है, में इरावदी डॉल्फ़िन की संख्या वर्ष 2021 की 162 की तुलना में इस वर्ष 151 देखी गयी जो चिंताजनक स्थिति है।
  • इस झील में बॉटलनोज़ डॉल्फ़िन की संख्या में भी गिरावट आई है, जो 2021 के 26 की तुलना में 2022 में 16 हो गई है।
  • ओडिशा में डॉल्फ़िन की कुल छह प्रजातियाँ – इरावदी, बॉटलनोज़, हंपबैक, स्ट्राइप्ड, फ़िनलेस और स्पिनर डॉल्फ़िन (Irrawaddy, bottlenose, humpback, striped, finless and spinner) दर्ज की गई हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!