सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को मिनिरत्न श्रेणी- I का दर्जा दिया गया

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) को 10 अप्रैल, 2023 को मिनिरत्न श्रेणी- I (Miniratna Category-I) का केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) का दर्जा दिया गया है।

इसकी आधिकारिक सूचना भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

वर्ष 2011 में निगमित, SECI भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की प्राथमिक कार्यान्वयन एजेंसी है जो भारत सरकार की अक्षय ऊर्जा योजनाओं/परियोजनाओं के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में काम करती है।

मिनिरत्न- I का दर्जा की शर्तें हैं:

-जिन CPSE ने पिछले तीन वर्षों में लगातार लाभ कमाया है,

विगत तीन वर्षों में से कम से कम एक वर्ष में 30 करोड़ रुपये या उससे अधिक पूर्व-कर लाभ हुआ हो और

उसका नेटवर्थ सकारात्मक हो।

मिनिरत्न CPSE को सरकार को देय किसी भी ऋण पर ऋण पुनर्भुगतान या ब्याज भुगतान में डिफॉल्ट नहीं करनी चाहिए।

मिनिरत्न CPSE को बजटीय सहायता या सरकारी गारंटी पर निर्भर नहीं रहना होगा।

error: Content is protected !!