Trans-Asian railway network: त्वरित रेल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन पर उच्च-स्तरीय सम्मेलन
एशिया और प्रशांत क्षेत्र में त्वरित रेल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन पर 5 और 6 अप्रैल 2023 को एक उच्च-स्तरीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन रेल मंत्रालय के साथ एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (ESCAP) के सहयोग से किया गया था।
ट्रांस-एशियन रेलवे नेटवर्क (Trans-Asian railway network)
ट्रांस-एशियन रेलवे नेटवर्क (Trans-Asian railway network) इंट्रा और अंतर-क्षेत्रीय व्यापार और परिवहन का समर्थन करने के लिए एक क्षेत्रीय रेल नेटवर्क विकसित करने के लिए एक समन्वित योजना प्रदान करता है।
128,000 किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क भारत सहित 28 देशों से होकर गुजरता है और ट्रांस-एशियन रेलवे नेटवर्क पर एक अंतर-सरकारी समझौते के माध्यम से औपचारिक रूप दिया गया था जो 2009 में लागू किया गया था।