राष्ट्रपति ने यूको बैंक के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 28 मार्च, 2023 को कोलकाता में यूको बैंक के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने वर्चुअल माध्यम से यूको बैंक की 50 नई शाखाओं का उद्घाटन किया।
यूको बैंक 1943 में अपनी स्थापना के बाद से बैंकिंग क्षेत्र में मार्गदर्शक और अग्रणी रहा है। इसने कृषि, उद्योग, व्यापार, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ऋण तथा वित्तीय सेवाएं प्रदान करके देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वर्ष 1943 में स्थापित यूको बैंक एक वाणिज्य बैंक है और भारत सरकार का उपक्रम है। इस बैंक का विचार श्री जी.डी. बिड़ला ने दिया था। उन्हीं के विचारों के फलस्वरूप 6 जनवरी 1943 को यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड का जन्म कोलकाता में पंजीकृत और प्रधान कार्यालय के साथ हुआ।
वर्ष 1985 ने संसद के एक अधिनियम द्वारा बैंक का नाम बदलकर यूको बैंक (UCO Bank) कर दिया गया।