One Web India-2: इसरो ने LVM3 रॉकेट से 36 उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 26 मार्च को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत के सबसे बड़े लॉन्च व्हीकल मार्क-III (LVM3) रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
प्रमुख बिंदु
वन वेब इंडिया – 2 मिशन के तहत, LVM-III ने यूके स्थित नेटवर्क एक्सेस एसोसिएटेड लिमिटेड (वनवेब) के 36 उपग्रहों को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में तैनात किया।
वनवेब ग्रुप कंपनी ने 72 उपग्रहों को LEO में लॉन्च करने के लिए ISRO की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है।
दोनों संगठनों के बीच पहला उपग्रह डेप्लॉयमेंट सहयोग अक्टूबर 2022 में हुआ जब इसरो ने वनवेब के 36 उपग्रह लॉन्च किए।
वनवेब अंतरिक्ष से संचालित एक वैश्विक संचार नेटवर्क है, जो सरकारों और व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है।
LVM3 को पहले जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल MkIII (GSLVMkIII) के रूप में जाना जाता था। यह लॉन्च LVM3 रॉकेट की छठी समग्र उड़ान है।