अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2023 थीम

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली चिड़ियाघर) में 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) मनाया गया। इस साल के अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस की थीम थी “वन और स्वास्थ्य” (Forests and Health)।

यह दिवस हमारे जीवन में जंगलों के महत्त्व को उजागर करता है, क्योंकि यह एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र है जो पेड़-पौधों के माध्यम से हमें हमारी सेहत सही रखने के लिए कई चीजें प्रदान करता है फिर चाहे वो शुद्ध जल हो, शुद्ध हवा हो या फिर जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कार्बन का अवशोषण करना क्यों न हो। वनों से हमें जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति भी होती है।

वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सभी प्रकार के वनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस घोषित किया था। वृक्षारोपण अभियानों जैसे वनों और वृक्षों से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करने के लिए देशों को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

error: Content is protected !!