World Happiness Report 2023: फिनलैंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश है
प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस’ (International Day of Happiness) के अवसर पर 20 मार्च को ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023’ (World Happiness Report 2023) प्रकाशित की गयी है जो रिपोर्ट का 11वां संस्करण है।
फिनलैंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UN Sustainable Development Solutions Network) द्वारा प्रकाशित की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड लगातार छठे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश है।
पिछले वर्षों की तरह, नॉर्डिक देशों ने शीर्ष स्थान हासिल किये हैं। रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क और तीसरे नंबर पर आइसलैंड है। इज़राइल और न्यूजीलैंड केवल ऐसे दो गैर-यूरोपीय देश हैं जो टॉप 10 की सूची में शामिल हैं।
बता दें कि यह रिपोर्ट 146 देशों को खुशहाली के स्तर के आधार पर रैंक करता है। यह रिपोर्ट खुशहाली मापने के लिए छह प्रमुख कारकों का उपयोग करती है – सामाजिक सहायता, आय, स्वास्थ्य, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति।
भारत 126वें स्थान पर
भारत 137 देशों की सूची में 126वें स्थान पर है। यह नेपाल, चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों से रैंक पर है। यहां तक कि भारत युद्धग्रस्त देशों यूक्रेन और रूस से नीचे बना हुआ है।
हालांकि भारत ने वर्ष 2022 की अपनी रैंकिंग से नौ रैंकों का सुधार किया है। लेकिन रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील, मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया और मैक्सिको सहित सात देशों के मुकाबले अकेले रहने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है।
भारत को उभरती अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सबसे कम उपयोग (31%) वाला देश बताया गया है जबकि इस मामले में लेबनॉन (85%) सबसे ऊपर है।
((Note: The page has been edited to correct number of countries fact.))