AUKUS: अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया परमाणु पनडुब्बियों का एक नया बेड़ा बनाएंगे

Image credit@ Social Media

ऑकस सुरक्षा गठबंधन (Aukus security alliance) के देशों- अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के उद्देश्य से परमाणु-संचालित पनडुब्बियों (nuclear-powered submarines) का एक नया बेड़ा बनाने की अपनी योजना के विवरण का खुलासा किया है।

यह निर्णय अमेरिका के सैन डिएगो स्थित प्वाइंट लोमा नौसैनिक अड्डा में इस गठबंधन की बैठक के दौरान लिया गया।

औकस समझौते के तहत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली तीन पनडुब्बियां देगा। ये तीनों देश यूके निर्मित रोल्स-रॉयस रिएक्टरों सहित अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एक नया बेड़ा बनाने के लिए भी काम करेंगे।

सौदे के तहत, ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के नाविकों को इस साल से अमेरिका और ब्रिटेन के पनडुब्बी ठिकानों पर भेजा जाएगा ताकि वे सीख सकें कि परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियों का उपयोग कैसे किया जाता है। वर्ष 2027 से, यूएस और यूके भी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में परमाणु पनडुब्बियों का बेस बनाएंगे।

योजना के तहत ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलियाई नौसेनाओं के लिए पूरी तरह से नई परमाणु-संचालित पनडुब्बी का डिजाइन और निर्माण करने की योजना है। इसे SSN-AUKUS मॉडल कहा जा रहा है।

ऑकस सुरक्षा गठबंधन

बता दें की सितंबर 2021 में अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने ऑकस सुरक्षा गठबंधन (Aukus security alliance) के गठन की घोषणा की थी जिसकी चीन ने बार-बार आलोचना की है।

error: Content is protected !!