Red tides: अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर रेड टाइड से लोग हुए परेशान

Representative image

अमेरिका के फ्लोरिडा के निवासियों ने हाल में आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और इसकी वजह थी फ़्लोरिडा के दक्षिण-पश्चिमी तट पर ज़हरीले लाल ज्वार वाले शैवाल का प्रस्फुटन।

मूल रूप से, लाल ज्वार यानी रेड टाइड (Red tides) एक जहरीले जीव को संदर्भित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टर्म है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह पानी में लाल मलिनकिरण पैदा कर सकता है।

रेड टाइड को कभी-कभी इसके वैज्ञानिक नाम “करेनिया ब्रेविस” (Karenia brevis) भी कहा जाता है। यह जीव गुणक दर से वृद्धि करता है और हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन (Harmful algal blooms) में परिणत होता है।

हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन (Harmful algal blooms)

हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन, या HAB, तब होते हैं जब समुद्र और मीठे पानी में रहने वाले शैवाल-पौधों जैसे जीवों की कॉलोनियां नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं और लोगों, मछलियों, शेलफिश, समुद्री स्तनधारियों और पक्षियों पर विषाक्त या हानिकारक प्रभाव पैदा करती हैं।

HAB के कारण होने वाली मानव बीमारियाँ, हालांकि दुर्लभ हैं, दुर्बल करने वाली या घातक भी हो सकती हैं। जहां कई लोग इन प्रस्फुटन को ‘लाल ज्वार’ कहते हैं, वहीं वैज्ञानिक इसे हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन कहना पसंद करते हैं।

अमेरिका में सबसे प्रसिद्ध HAB में से एक लगभग हर गर्मियों में फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट के साथ घटित है।

यह प्रस्फुटन सूक्ष्म शैवाल (microscopic algae) के कारण होता है जो ऐसे विषाक्त पदार्थों का उत्पादन करता है जो मछली को मारते हैं और शेलफिश को खाने के लिए मजबूर करते हैं।

विषाक्त पदार्थ आसपास की हवा को सांस लेने में भी मुश्किल बना सकते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, शैवाल के खिलने से अक्सर पानी लाल हो जाता है। इसलिए इसे लाल ज्वार कहा जाता है।

error: Content is protected !!