विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (ULPIN)
भूमि संसाधन विभाग 17 मार्च 2023 को नई दिल्ली में विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या (Unique Land Parcel Identification Number: ULPIN) या भू-आधार के कार्यान्वयन पर राष्ट्रीय सम्मेलन – भूमि संवाद IV – का आयोजन कर रहा है।
भू-आधार (Bhu-Aadhaar) या ULPIN, 14-अंकीय अल्फा-न्यूमेरिक संख्या है, जो प्रत्येक भूमि पार्सल के अक्षांश देशांतर के आधार पर बनाई जाती है।
नागरिकों के साथ-साथ सभी हितधारकों के लिए एकीकृत भूमि सेवाएं प्रदान करने के सन्दर्भ में; यह संख्या भूमि या संपत्ति के किसी भी पार्सल पर जानकारी की सच्चाई की एकल व आधिकारिक स्रोत होगी।