केंद्र सरकार ने ‘हाई प्राइस डे अहेड मार्केट (HP DAM) एंड सरप्लस पॉवर पोर्टल’ (PUShP) लॉन्च किया

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने एक ‘हाई प्राइस डे अहेड मार्केट एंड सरप्लस पावर पोर्टल’ (PUShP) लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य बिजली की अधिकतम मांग वाले मौसम के दौरान बिजली की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

HP DAM

गैस- आधारित संयंत्रों और आयातित कोयला-आधारित संयंत्रों द्वारा उत्पादित उत्पादन प्रणालियों के लिए एक अलग सेगमेंट बनाया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गैस/आयातित कोयला/नवीकरणीय ऊर्जाप्लस भंडारण से बिजली उत्पादन की लागत 12 रुपये को पार कर सकती है।

इस अलग सेगमेंट को HP DAM नाम दिया गया है। HP DAM में केवल उन्हीं उत्पादन क्षमताओं को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी बिजली उत्पादन लागत 12 रुपये प्रति यूनिट से अधिक है। यदि उत्पादन लागत 12 रुपये से कम है, तो जनरेटर को पावर एक्सचेंज के इंटीग्रेटेड डे अहेड मार्केट (Integrated Day Ahead Market: I-DAM) में केवल 12 रुपये की अधिकतम कीमत के साथ बिजली बेचनी होगी।

सरप्लस पावर पोर्टल

सरप्लस पावर पोर्टल अपनी तरह की अनूठी पहल है, जो विद्युत मंत्रालय और नियामक की सरलता को दर्शाता है।

सरप्लस पावर पोर्टल अपनी तरह की अनूठी पहल है, जो विद्युत मंत्रालय और नियामक की सरलता को दर्शाता है। वितरण कंपनियों ने बिजली आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक PPA का करार किया है। उन्हें बिजली शेड्यूल तय नहीं करने पर भी फिक्स्ड चार्ज देना पड़ता है।

अब डिस्कॉम पोर्टल पर ब्लॉक समय/दिनों/महीनों में अपनी सरप्लस बिजली का हवाला दे सकेंगी।

error: Content is protected !!