भारत ने बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के लिए “इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (IBCA)”लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया है
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने बड़ी बिल्लियों (big cats) की रक्षा के लिए अपने नेतृत्व में इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (International Big Cat Alliance: IBCA) लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया है और $100 मिलियन (800 करोड़ रुपये से अधिक) की गारंटी वाली धनराशि के साथ पांच वर्षों में समर्थन का आश्वासन दिया है।
IBCA के बारे में
- IBCA सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों – बाघ (एंडेंजर्ड ), एशियाटिक शेर (एंडेंजर्ड), तेंदुआ (वल्नरेबल), हिम तेंदुआ (वल्नरेबल), प्यूमा (लीस्ट कंसर्नड), जगुआर (नियर थ्रीटेनेड) और चीता (वल्नरेबल) के संरक्षण और संरक्षण की दिशा में काम करेगा।
- IBCA की सदस्यता उपर्युक्त 7 प्रजातियों के हैबिटैट रेंज वाले 97 देशों के लिए खुली होगी। साथ ही इस गठबंधन में अन्य इच्छुक राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि शामिल होंगे।
- बता दें कि चीता के भारत में पुनर्वास के साथ, भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां जंगलों में बाघ, शेर, तेंदुए, हिम तेंदुए और चीता मौजूद हैं।
- अब भारत में आज प्यूमा और जगुआर को छोड़कर सभी बड़ी बिल्लियां मौजूद हैं।
- IBCA का उद्देश्य बड़ी बिल्लियों के संरक्षण और सुरक्षा पर “मानक प्रथाओं, क्षमता निर्माण, संसाधन भंडार, अनुसंधान और विकास, जागरूकता निर्माण” आदि के बारे में जानकारी का प्रसार करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
(Note: The page was edited for Asiatic lion IUCN status)