वर्ष 2014-15 से भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई, लेकिन असमान वितरण एक चुनौती बनी हुई है
वर्ष 2014-15 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सत्ता में आने के बाद से भारत की प्रति व्यक्ति आय (per capita income) नॉमिनल स्तर पर दोगुनी होकर 1,72,000 रुपये हो गई, लेकिन असमान आय वितरण एक चुनौती बनी हुई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू कीमतों पर वार्षिक प्रति व्यक्ति (शुद्ध राष्ट्रीय आय) 2022-23 में 1,72,000 रुपये होने का अनुमान है, जो 2014-15 में 86,647 रुपये था, जो लगभग 99 प्रतिशत की वृद्धि का सुझाव देता है।
रियल टर्म में (स्थिर मूल्य), प्रति व्यक्ति आय 2014-15 में 72,805 रुपये से लगभग 35% बढ़कर 2022-23 में 98,118 रुपये हो गई है।
NSO के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड के दौरान प्रति व्यक्ति आय में रियल और नॉमिनल दोनों ही स्तरों पर गिरावट दर्ज की गयी, हालांकि, इसमें 2021-22 और 2022-23 में तेजी आई है।