हिंदू विकास दर
भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सावधान किया है कि निजी क्षेत्र के निवेश में कमी, उच्च ब्याज दरों और धीमी वैश्विक वृद्धि के कारण भारत “हिंदू विकास दर” (Hindu rate of growth) के “खतरनाक स्तर से करीब” जा सकता है।
हिंदू विकास दर 1950 से 1980 के दशक तक भारत की आर्थिक विकास दर का वर्णन करने वाली एक शब्दावली है, जो औसतन लगभग 4 प्रतिशत थी।
यह शब्द 1978 में राज कृष्ण द्वारा गढ़ा गया था।