स्वतंत्रता के 76 वर्षों के बाद अरुणाचल का ताली विधानसभा क्षेत्र सड़क संपर्क से जुड़ा

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले में 51 किलोमीटर लंबी यांगते-ताली सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।  उपर्युक्त 51 किलोमीटर लंबी यांगते-ताली (Tali) सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बारे में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू के ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया।  

ताली निर्वाचन क्षेत्र चीन के साथ सीमाओं को साझा करता है।   भारत की स्वतंत्रता के बाद पहली बार अरुणाचल प्रदेश के ताली विधानसभा क्षेत्र को सड़क संपर्क से जोड़ा गया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू  सड़क से यात्रा कर ताली तक पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री बने।

बता दें कि ताली, अरुणाचल प्रदेश में 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से एकमात्र दूरस्थ निर्वाचन क्षेत्र था जो राज्य के बाकी हिस्सों से अलग-थलग था क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी।

ताली निर्वाचन क्षेत्र में, Nyishi जनजाति अच्छी फसल के लिए Nyokum त्यौहार मनाते हैं।

error: Content is protected !!