बोला टीनूबू (Bola Tinubu) नाइजीरिया के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए
नाइजीरिया में सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनूबू (Bola Tinubu) को राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित किया गया और 1 मार्च को उन्हें शपथ दिलाई गयी।
अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले इस देश का राष्ट्रपति चुनाव विवादास्पद रहा और प्रमुख विपक्षी दलों ने निष्पक्षता पर सवाल उठाये।
स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग (INEC) के अनुसार, टीनूबू को 8.79 मिलियन वोट मिले जबकि उनकेप्रमुख प्रतिद्वंद्वी अतीकू अबुबकर को 6.98 मिलियन वोट मिले। बता दें कि 25 फ़रवरी को सम्पन्न चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे।
लागोस राज्य के पूर्व गवर्नर रहे श्री टीनूबु, पूर्वोत्तर में इस्लामी विद्रोहों, सशस्त्र हमलों, हत्याओं और अपहरणों, किसानों और पशुपालकों के बीच संघर्ष, नकदी, ईंधन और बिजली की कमी, और स्थायी भ्रष्टाचार से जूझ रहे देश की कमान संभाले हैं।