Sansad Ratna Awards 2023: राज्यसभा से 5 और लोकसभा से 8 सांसदों सहित कुल 13 सांसदों को पुरस्कार दिया जाएगा

केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री टी एस कृष्णमूर्ति की सह-अध्यक्षता में प्रतिष्ठित सांसदों और सिविल सोसाइटी की जूरी समिति ने संसद रत्न पुरस्कार 2023 (Sansad Ratna Awards 2023) के लिए लोकसभा के आठ और राज्यसभा के पांच सांसदों को नामित किया है। इसके अलावा, दो विभागों से संबंधित स्थायी समितियों (DRSC) और एक अनुभवी और प्रतिष्ठित नेता को भी विशेष पुरस्कार श्रेणी के तहत नामांकित किया गया है।

लोकसभा

ज्यूरी कमेटी ने (1) श्री बिद्युत बरन महतो (भाजपा, झारखंड), (2) डॉ. सुकांत मजूमदार (भाजपा, पश्चिम बंगाल), (3) श्री कुलदीप राय शर्मा (कांग्रेस, अंडमान निकोबार द्वीप समूह), (4) डॉ हीना विजयकुमार गावित (भाजपा, महाराष्ट्र), (5) श्री अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस, पश्चिम बंगाल), (6) श्री गोपाल चिनय्या शेट्टी (भाजपा, महाराष्ट्र), (7) श्री सुधीर गुप्ता (भाजपा, मध्य) प्रदेश), और (8) डॉ. अमोल रामसिंह कोल्हे (राकांपा, महाराष्ट्र) को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2023’ के लिए 17वीं लोकसभा में विभिन्न श्रेणियों में उनके प्रदर्शन के लिए नामित किया है।

राज्यसभा

डॉ. जॉन ब्रिटास (सीपीआई-एम, केरल), डॉ. मनोज कुमार झा (राजद, बिहार), श्रीमती फौज़िया तहसीन अहमद खान (NCP, महाराष्ट्र) 2022 में राज्यसभा में उनके प्रदर्शन के लिए ‘वर्तमान सदस्य’ श्रेणी के तहत नामांकित किया गया है। वहीं , श्री विशंभर प्रसाद निषाद (समाजवादी पार्टी, यूपी) और श्रीमती छाया वर्मा (कांग्रेस, छत्तीसगढ़) को राज्यसभा में अपने पूर्ण कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘2022 में सेवानिवृत्त राज्य सभा सदस्य’ श्रेणी के तहत पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: 2022 में, प्राइम पॉइंट फाउंडेशन और प्रिसेन्स ने भारतीय राजनीति, समाज और लोगों में उनके योगदान के लिए दिग्गज नेताओं को सम्मानित करने के लिए एक नई श्रेणी “डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” की शुरुआत की। जूरी समिति ने पुरस्कार के लिए श्री टी के रंगराजन, (दो कार्यकाल के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ सीपीआईएम नेता) को नामित किया है।

संसद रत्न पुरस्कार

संसद रत्न पुरस्कारों की स्थापना डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए की गई थी। उन्होंने स्वयं 2010 में चेन्नई में पुरस्कार समारोह के पहले संस्करण का शुभारंभ किया था।

ये पुरस्कार सिविल सोसाइटी की ओर से प्रदान किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!