Harbinger 2023: RBI ने अपने दूसरे वैश्विक हैकथॉन की घोषणा की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 14 फरवरी को ‘समावेशी डिजिटल सेवाओं’ की थीम के साथ ‘हार्बिंगर 2023 – परिवर्तन के लिए नवाचार’ (Harbinger 2023 – Innovation for Transformation) नामक अपने दूसरे वैश्विक हैकथॉन की घोषणा की।

Harbinger 2023 के बारे में

  • RBI ने दुनिया भर से फिनटेक को ऐसे समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया है, जो डिजिटल वित्तीय सेवाओं को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने की क्षमता रखते हैं, नियमों के कुशल अनुपालन सुनिश्चित करते हों, सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राओं (CBDC) की पहुंच का विस्तार करते हों और ब्लॉकचेन की उपयोगिता को बढ़ाते हैं।
  • RBI ने चार सेगमेंट में अभिनव विचारों को आमंत्रित किया है – दिव्यांग जाने के लिए ऐसी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जो अभिनव हो और उपयोग में आसान हो; विनियमित संस्थाओं (RE) द्वारा अधिक कुशल अनुपालन की सुविधा के लिए RegTech समाधान’; CBDC-खुदरा लेनदेन के लिए उपयोग के मामलों/समाधानों की खोज करना, ऑफ़लाइन मोड में लेनदेन सहित’; और ‘प्रति सेकंड बढ़ता लेन-देन (TPS)/ थ्रूपुट और ब्लॉकचेन की स्केलेबिलिटी ‘।
  • हैकाथॉन के विजेता को ₹40 लाख और उपविजेता को ₹20 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
  • बता दें कि पहला Harbinger हैकाथॉन नवंबर 2021 में घोषित किया गया था और परिणाम जून 2022 में घोषित किए गए थे।
error: Content is protected !!