मुरादाबाद विश्व का दूसरा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर-UNEP
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा जारी द फ्रंटियर 2022 (Frontier 2022 ) रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद विश्व का दूसरा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषित शहर (noise polluted city) है।
- मुरादाबाद में अधिकतम 114 डेसिबल (db) ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया है।
- UNEP की रिपोर्ट में कुल 61 शहरों का जिक्र है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे ज्यादा 119 db का ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया गया है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है, जहां ध्वनि प्रदूषण का स्तर 105 डीबी दर्ज किया गया है।
- रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के 13 ध्वनि प्रदूषित शहरों की पहचान की गई है जिन्होंने ध्वनि प्रदूषण के खतरनाक स्तर दर्ज किए हैं। इनमें से पांच, मुरादाबाद सहित कोलकाता (89 db), आसनसोल (89 db), जयपुर (84 db) और दिल्ली (83 db) भारत में हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ध्वनि प्रदूषण दिशानिर्देश
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 1999 के दिशानिर्देशों में आवासीय क्षेत्रों के लिए 55 डेसिबल मानक ध्वनि की सिफारिश की थी, जबकि यातायात और व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए यह सीमा 70 डीबी थी।
- WHO ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2018 में सड़क पर ध्वनि प्रदूषण की सीमा 53 डीबी निर्धारित की थी।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH