राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने बताया है कि हर साल 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस (National Dolphin Day) के रूप में मनाया जाएगा।
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति की 67वीं बैठक में डॉल्फिन के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस मनाने पर निर्णय लिया गया।
डॉल्फिन
- विश्व में नदी डॉल्फिन की केवल सात प्रजातियां और उपप्रजातियां पाई जाती हैं।
- डॉल्फिन एक स्वस्थ जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के आदर्श पारिस्थितिक संकेतक के रूप में कार्य करती है और डॉल्फिन के संरक्षण से प्रजातियों के अस्तित्व और अपनी आजीविका के लिए जलीय प्रणाली पर निर्भर लोगों को लाभ होगा।
- विश्व में ताजे पानी के डॉल्फिन हैंः आमेजन नदी डॉल्फिन (बोटो या पिंक रिवर डॉल्फिन), टुकुक्सी (भूरे रंग की आमेजन नदी डॉल्फिन), गंगा नदी डॉल्फिन (सुसु), सिंधु नदी डॉल्फिन (भूलन), इरावदी नदी डॉल्फिन, यांग्त्जी नदी डॉल्फिन।
- गंगा नदी डॉल्फ़िन नेपाल, भारत और बांग्लादेश की गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और कर्णफुली-सांगू नदी प्रणालियों में पाई जाती हैं। यह प्रजाति ज्यादातर भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती है।
- गंगा नदी डॉल्फ़िन भारत का राष्ट्रीय जलीय जानवर है और IUCN रेड लिस्ट असेसमेंट में ‘संकटापन्न प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है।
- इसके अलावा यह भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम (1972) की अनुसूची I के तहत तथा वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन के परिशिष्ट I (CITES) में भी यह सूचीबद्ध है ।
डॉल्फ़िन स्तनधारी (mammals) है
- डॉल्फ़िन स्तनधारी (mammals) हैं, मछली नहीं। इसके अलावा, डॉल्फ़िन “डॉल्फ़िनफ़िश” से अलग हैं, जिन्हें माही-माही के नाम से भी जाना जाता है।
- हर स्तनपायी की तरह, डॉल्फ़िन गर्म रक्त वाली होती हैं।
- मछलियों के विपरीत, जो गलफड़ों से सांस लेती हैं, डॉल्फ़िन फेफड़ों का उपयोग करके हवा में सांस लेती हैं। सांस लेने के लिए डॉल्फ़िन को पानी की सतह पर बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
- डॉल्फ़िन की अन्य विशेषताएं जो उन्हें मछली के बजाय स्तनपायी बनाती हैं, वह यह है कि वे अंडे देने के बजाय बच्चों को जन्म देती हैं और वे अपने बच्चों को दूध पिलाती हैं।
- इसके अलावा, सभी स्तनधारियों की तरह, डॉल्फ़िन में भी बाल की एक छोटी मात्रा होती है, ठीक ब्लोहोल के आसपास।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH