Aginlet-अग्निकुल कॉसमॉस द्वारा 3D प्रिंटेड रॉकेट इंजन की लॉन्च एक्सेप्टेन्स परीक्षण

Agnibaan (Image credit Agnikul Cosmos)

चेन्नई स्थित अंतरिक्ष तकनीक स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस (Agnikul Cosmos) ने अपने 3D प्रिंटेड रॉकेट इंजन की लॉन्च एक्सेप्टेन्स परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अग्निबाण नामक आगामी अंतरिक्ष उड़ान के ट्रायल के रूप में इसका परीक्षण किया गया।

  • परीक्षण के दौरान, 3D प्रिंटेड रॉकेट इंजन अग्निलेट (Aginlet) 108 सेकंड तक दहन करता रहा, जिससे 6 किलो न्यूटन (kN) का समुद्र स्तर का थ्रस्ट उत्पन्न हुआ।
  • अन्य रॉकेट इंजनों के विपरीत, अग्निलेट को एक ही चरण में बनाया गया था, जिससे जो उन हजारों पुर्जों की जरूरत समाप्त कर दिया जो आमतौर पर एक पारंपरिक रॉकेट इंजन में अस्सेम्ब्ल होते हैं।
  • बता दें अग्निकुल के रॉकेट अग्निबाण (Agnibaan) का प्रक्षेपण किया जाना है और यह हैदराबाद स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस के विक्रम-S के बाद भारत की ओर से दूसरा प्राइवेट रॉकेट लॉन्च होगा।
  • विक्रम-S की तरह अगनबान की उड़ान भी सबऑर्बिटल होगी, यानी यह पृथ्वी की निम्न कक्षा में पहुंचेगी।
  • इससे पहले, अग्निकुल ने श्रीहरिकोटा में भारत का लॉन्चपैड स्थापित किया था, जो किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित पहला लॉन्चपैड है।
error: Content is protected !!