सफदरजंग अस्पताल में इंटीग्रेटिव मेडिसिन सेंटर का उद्घाटन

केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने 7 फरवरी 2023 को संयुक्त रूप से नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एकीकृत चिकित्सा केंद्र (Integrative Medicine Centre) का उद्घाटन किया।

केंद्र सरकार सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में एकीकृत चिकित्सा के लिए एक अलग खंड स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जो कन्वेंशनल उपचार (conventional medicine) के साथ ट्रेडिशनल चिकित्सा (Traditional medicine) को जोड़ती है। सरकार ने ध्यान, योग और सभी पहलुओं तथा गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले मंचों पर 1,50,000 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए हैं।

कन्वेंशनल चिकित्सा एक ऐसी प्रणाली है जिसमें इलाज चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर (जैसे नर्स, फार्मासिस्ट और चिकित्सक) दवाओं, रेडिएशन या सर्जरी का उपयोग करके लक्षणों और बीमारियों का इलाज करते हैं। इसे एलोपैथिक मेडिसिन, बायोमेडिसिन, मेनस्ट्रीम मेडिसिन, ऑर्थोडॉक्स मेडिसिन और वेस्टर्न मेडिसिन भी कहा जाता है।

वहीं ट्रेडिशनल चिकित्सा संतुलित फंक्शनिंग पर केंद्रित है। इसमें आयुर्वेद, योग, यूनानी आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!