PACER योजना

भारत सरकार ने 2021-2026 की अवधि के लिए PACER योजना को जारी रखने की मंजूरी दी है। ध्रुवीय विज्ञान और क्रायोस्फीयर अनुसंधान (Polar Science and Cryosphere Research: PACER) योजना में अंटार्कटिक कार्यक्रम, भारतीय आर्कटिक कार्यक्रम, दक्षिणी महासागर कार्यक्रम और क्रायोस्फीयर और जलवायु कार्यक्रम शामिल हैं।

  • यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान, राष्ट्रीय ध्रुवीय और महासागर अनुसंधान केंद्र (National Centre for Polar and Ocean Research: NCPOR) के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है।
  • PACER योजना के तहत वर्ष 2019-20 आर्कटिक अभियान के दौरान हिमनद विज्ञान, समुद्री विज्ञान, ध्रुवीय जीव विज्ञान और वायुमंडलीय विज्ञान से संबंधित तेईस अनुसंधान परियोजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
  • हाइड्रोफोन प्रणाली के साथ IndARC मूरिंग सिस्टम को कोंग्सफजॉर्डन, स्वालबार्ड में सफलतापूर्वक पुनः प्राप्त किया गया और तैनात किया गया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!